Indian News

किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति ने बढ़ाया कुलपति का कार्यकाल

लखनऊ।

कोरोना ने देश में कहर मचा के रखा हुआ है। इसी बीच कोरोना के संकट को देखते हुए कई कार्यक्रम स्‍थगित भी किए जा रहे हैं। साथ ही हर तरह की सेवाएं बाधित भी हो रही है। वहीं विवि में अधिकारियों के कार्यकाल भी बढ़ाया जा रहा है। अब इसी के क्रम में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट के कार्यकाल में तीन माह की बढ़ोतरी की गई है। इनके कार्यकाल में पहले भी तीन माह की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, जो की उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजयपाल भी है, ने इसकी स्‍वीकृति प्रदान की है। बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 13 अप्रैल 2020 को ही समाप्‍त हो गया था। परन्तु कोरोना महामारी का संकट लगातार गहराता ही जा रहा है, जिस कारण नए कुलपति की नियुक्त अब तक नहीं हो पायी है। ऐसे में वर्तमान के कुलपति के कार्यकाल में बढ़ोतरी की जा रही है। नए आदेश के माध्यम से अब ये कोरोना का संकट खत्‍म होने या किसी अन्‍य की नियुक्ति होने तक किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट इस पद पर बने रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: you can not copy this content !!