Indian News

चार्टर्ड काउंटेंट परीक्षा रद्द, मई 2020 की परीक्षा नवंबर 2020 के साथ किया गया मर्ज

नई दिल्ली।

चार्टर्ड काउंटेंट परीक्षा (CA Exam July 2020) जो की इसी महीने होनी थी, उसे रद्द कर दी गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सीए परीक्षा मई 2020 में ही होनी थी जिसे पहले कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर इसे जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था और अब इसे फिर से रद्द कर नवंबर 2020 की परीक्षा के साथ मर्ज कर दिया जाएगा।

बताते चलें कि बीते महीने सुप्रीम कोर्ट के कहने पर संस्थान ने स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र चुनने / बदलने का विकल्प भी दिया था। लेकिन अब भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब आईसीएआई ने फिलहाल परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर देखें – https://www.icai.org/

कब और कैसे होगी परीक्षा –
आईसीएआई (ICAI) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि मई की परीक्षा जो जुलाई के लिए स्थगित की गई थी, उसे अब नवंबर 2020 की परीक्षा के साथ मर्ज कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने मई 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उन्हें नवंबर 2020 की परीक्षा के लिए नया आवेदन करना होगा। उस समय उन स्टूडेंट्स को अपीयरेंस ग्रुप और एग्जाम सेंटर बदलने का विकल्प भी मिलेगा। अगली परीक्षा 1 नवंबर से निर्धारित है। हालांकि आईसीएआई ने कहा है कि वह भी उस समय के हालात पर निर्भर करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button