CollegesIndian NewsUniversity/Central University
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक घोषित किया शीतकालीन अवकाश
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ( CCS UNIVERSITY) मेरठ व संबद्ध कालेजों में 26 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह अवकाश 1 जनवरी तक रहेगा। कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने यह आदेश जारी किए हैं। शीतकालीन अवकाश के दौरान विश्वविद्यालय परिसर व कालेजों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। कुलसचिव ने जारी आदेश में कहा है शीतकालीन अवकाश में भी विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल शिक्षकों व कर्मचारियों को विद्यालय प्रवेश समन्वयक व प्राचार्य की अनुमति से प्रतिकर अवकाश मान्य होगा। गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में एलएलएम की प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है।