चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने की नौ जून से एडमिशन पोर्टल खोलने की तैयारी
मेरठ:- चौधरी चरण सिंह विवि प्रशासन ने नौ जून से एडमिशन पोर्टल खोलने की तैयारी कर ली है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट आने से पहले ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार एडमिशन पोर्टल में कई बदलाव किए गए हैं। इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाया गया है। रिजल्ट आने के बाद सिर्फ फार्म को अपडेट करना होगा। विवि प्रशासन का कहना है कि प्रक्रिया भले ही लंबी चले लेकिन छात्रों को पूरा समय मिल सके।
विवि में कई दिन से एडमिशन पोर्टल कंपनी की तरफ से इसका ट्रायल किया जा रहा है। फार्म भरने के दिशा निर्देशों को लेकर एक वीडियो भी बनाया गया है। इसमें छात्रों को मोबाइल से फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट आने से पहले ही छात्र-छात्राएं
बीए, बीएससी-बीकॉम समेत दूसरे यूजी कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं। छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के हिसाब से विवि एडमिशन की तैयारी कर लेगा। विवि इस बार मेरिट भी वेबसाइट पर ही देगा। अभी तक कॉलेजों में जाकर मेरिट चेक करनी पड़ती थी। कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने कहा है कि जब कॉलेजों में मेरिट का प्रिंट आउट निकालकर बोर्ड पर चस्पा किया जाता है तो उसे कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन क्यों नहीं किया जा सकता।
यूजी और पीजी में सीसीएसयू से संबद्घ मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में हर साल सवा दो लाख छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं। यूजी में ही डेढ़ लाख के करीब छात्र होते हैं। विवि कई साल से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर रहा है।
दिल्ली विवि ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। वहीं, सीसीएसयू परीक्षा पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। प्रदेश के सभी विवि के कुलपति की मीटिंग उपमुख्यमंत्री के साथ हुई थी, उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला है। शासन ने परीक्षा कराए जाने के लिए कोई गाइड लाइन तय नहीं की है। ऐसे में 20 जून से परीक्षा हो पाना असंभव है। अगर परीक्षा नहीं होगी तो शासन ने छह जुलाई से जो कॉलेजों में सत्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं, वे कैसे लागू हो पाएंगे।