छत्तीसगढ़ : सिर्फ अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की ही होंगी परीक्षाएं
रायपुर. छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के अतिरिक्त किसी भी कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा 14 मार्च तक हो चुकी है। उनका शीघ्र ही मूल्यांकन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह निर्देश दिया है।
जारी विज्ञप्ति में अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने और 14 मार्च 2020 तक हो चुकी परीक्षाओं के अतिरिक्त बचे हुए प्रश्न पत्रों के अंकों की गणना गत वर्ष के प्राप्तांकों, अंकपत्र,असाइनमेंट के आधार पर किए जाने के लिए निर्देशित किया है।
निर्देशों में कहा गया है की यदि कोई छात्र श्रेणी सुधार करना चाहता है तो आगामी वर्ष में विशेष परीक्षा आयोजित कर ऐसे शिक्षार्थियों को इसका अवसर दिया जाए।
कोविड-19 के चलते बे पटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाने की कवायद जोरों पर है। इसी क्रम में 2019-20 सत्र को क्रमबद्ध करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के समस्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस दी गई हैं।