हरियाणा में खुलेंगे महिलाओं के लिए 10 नए कॉलेज, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
चंडीगढ़। महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर शिक्षा से बड़ा उपहार क्या हो सकता है। महिलाओं में शिक्षा की ज्योत को जगाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला किया गया है। वैसे तो हर क्षेत्र में महिलाएं खूब नाम रोशन कर रही है। लेकिन कई क्षेत्रों में अब भी महिलाएं अपने हक के लिए लड़ रही हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में 10 नए महिला कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है। बता दें कि ये जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी थी। प्रवक्ता ने कहा था कि खट्टर रक्षाबंधन पर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़ें – IIM: कैट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का हुआ ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा
यहां देखें सूची-
जिला का नाम जगह का नाम
पंचकूला जिले मोरनी
भिवानी ईशरवाल
सिरसा गोरीवाला
नूंह फिरोजपुर झिरका
जींद छतर,
कैथल लादना चक्कू
यमुनानगर प्रताप नगर
हिसार अग्रोहा
सोनीपत भैंसवाल कलां और बड़ौदा
मुख्य जानकारी-
* इन कॉलेजों को आगामी शैक्षणिक सत्र से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अस्थायी भवन से शुरू किया जाएगा।
* इन कॉलेजों में दाखिले भी जल्द ही शुरू हो जाएंगे।
* शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
* उन्होंने कहा कि राज्य के सभी कॉलेजों की मैपिंग के बाद यह तय किया गया कि 20 किमी के दायरे में कम से कम एक सरकारी कॉलेज खोला जाएगा।
* 10 नए महिला कॉलेजों के साथ राज्य में कॉलेजों की संख्या बढ़कर 350 हो जाएगी।