एसएससी परीक्षा के लिए चुनें अपना परीक्षा केन्द्र, 18 सितंबर से खुल रही करेक्शन विंडो
16 सितंबर को की गयी थी घोषणा
नई दिल्ली।
18 सितंबर 2020 से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल, सीजीएल, जेई, स्टेनोग्राफर और सेलेक्शन पोस्ट की परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी सेलेक्शन के लिए अप्लीकेशन में करेक्शन की विंडो खोली जा रही है। करेक्शन विंडो 3 दिनों तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार अपने सुविधानुसार परीक्षा केंद्र के लिए शहर का चुनाव करना चाहते हैं, वे आयोग द्वारा इन परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर, होम पेज पर ही दिये लॉगिन सेक्शन में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके एग्जाम सिटी चेंज कर सकते हैं।
यहां पढ़ें – आनलाइन ओपन बुक परीक्षा के मूल्यांकन की प्रक्रिया में तेजी करें डीयू : हाईकोर्ट
16 सितंबर को की गयी थी घोषणा –
एसएससी द्वारा 16 सितंबर 2020 को जारी एक महत्वपूर्ण नोटिस के अनुसार, सीएचएसएल, सीजीएल, जेई, स्टेनोग्राफर और सेलेक्शन पोस्ट की अक्टूबर और नवंबर में प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र शहर का चुनाव कर सकते हैं। एसएससी ने परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अपने सुविधानुसार परीक्षा केंद्र के शहर के चुनाव करने का विकल्प दिया है।