क्लैट 2020 परीक्षा की तिथि जारी, ऑनलाइन होंगे एग्जाम
नई दिल्ली।
क्लैट 2020 के लिए परीक्षा की तिथि जारी हो गयी है। कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए पहली बार ऑनलाइन माध्यम से 22 अगस्त को क्लैट का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क के साथ ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा को लेकर के क्लैट कंसोर्टियम ने शुक्रवार की देर शाम गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है कि परीक्षार्थियों को मास्क, ग्लब्स, पारदर्शी पानी का बोतल, हैंड सेनेटाइजर, पेन और एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र के भीतर बुखार या कोविड-19 के लक्षण वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे उम्मीदवारों के लिए अलग से एक लैब स्थापित किया जाएगा। इस आइसोलेशन लैब में तैनात कर्मचारियों के लिए पीपीई किट का इंतजाम किया जा रहा है। मेन गेट पर थर्मल स्क्रेनिंग के बाद छात्रों को केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। सोशल डिस्टेन्सिग के पालन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये लगभग सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन ही आयोजित कराया जा रहा है। बता दें कि जेईई और नीट की भी परीक्षाओं को रद्द कर सितम्बर माह में ऑनलाइन कराने की घोषणा HRD मंत्री ने कर दी है।