Abroad News

कोरोना संकट ने स्टूडेंट्स को अपने फैसले बदलने पर कर दिया विवश

नई दिल्ली। देश के हजारों-लाखों युवा विदेश में पढ़ने का सपना संजोए रहते हैं। एक अनुमान के अनुसार, हर वर्ष करीब 30 लाख स्टूडेंट विदेश पढ़ने के लिए जाते हैं। लेकिन मौजूदा संकट ने स्टूडेंट्स को अपने फैसले बदलने पर विवश कर दिया है। वे अब भारत में रहकर ही उन संस्थाओं को एक्सप्लोर कर रहे हैं, जहां से फॉरेन यूनिर्विसटी के कोर्स किए जा सकें।

उत्तर प्रदेश के एक किसान के बेटे ने सीबीएसई की १२वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है और अमेरिका स्थित कॉर्नेल यूनिर्विसटी ने उन्हें फुल स्कॉलरशिप के साथ पढ़ने का मौका दिया है। लेकिन अगले वर्ष से पहले उनके अमेरिका जाने की संभावना कम ही है। दरअसल, स्वास्थ्य को लेकर खतरे एवं आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर बहुत से स्टूडेंट्स ने विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना को लंबे समय के लिए स्थगित कर दिया है।

उनके पैरेंट्स भी किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते। क्वैकर्ली साइमंड्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 ने विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक करीब 48 प्रतिशत भारतीय छात्रों के फैसले को प्रभावित किया है। इसी तरह, कई विदेशी मुल्कों में लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों को देखते हुए इससे 70 से 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं।

दुविधा में हैं छात्र:

हालांकि, लेवरेजएडु के एक अध्ययन के अनुसार, ऐसे करीब 76 प्रतिशत युवाओं ने उनके प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराया है, जो आने वाले 6 से 10 महीने में विदेश जाकर पढ़ने की योजना बना रहे हैं। लेकिन ऑफर लेटर को लेकर अनिश्चितता, ट्रैवल संबंधी पाबंदियां, स्कॉलरशिप का बंद होना एवं वीजा प्रक्रिया के नियमों में संभावित बदलाव के कारण स्टूडेंट्स का असमंजस खत्म नहीं हो रहा। यही कारण है कि वे देश में रहकर ही अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के पाठ्यक्रम या कोर्सेज को तलाश रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  6 कारण: क्यों आपको विदेश में अध्ययन करना चाहिए??

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस फाइनेंस के निदेशक डॉ. जितिन चड्ढा बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों से हमसे काफी स्टूडेंट्स ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कोर्स करने संबंधी जानकारी हासिल की है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अलावा हमने किंग्सटन यूनिर्विसटी से भी हाथ मिलाया है। यहां से स्टूडेंट्स बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं।

कम खर्च पर वैश्विक पढ़ाई:

भारतीय स्टूडेंट्स इन दिनों ऐसे कॉलेजों को एक्सप्लोर कर रहे हैं, जिनका संबद्ध किसी न किसी विदेशी संस्था या यूनिवर्सिटी से हो। इसका एक फायदा यह भी होता है कि स्टूडेंट्स 25 से 30 प्रतिशत कम खर्च में विदेश की डिग्री हासिल कर पाते हैं।

डॉ. जितिन के अनुसार, च्वैसे तो भारत सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय लगातार ये दावे करते रहे हैं कि भारतीय उच्च शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास जारी है, लेकिन मौजूदा संकट ने उन्हें एक मौका दिया है कि वे स्टूडेंट्स का विश्वास जीतकर दिखाएं। उन्हें बताएं कि भारत में भी क्वालिटी एजुकेशन हासिल करना संभव है।

निजी यूनिवर्सिटीज ने किए टाईअप:

निजी क्षेत्र की ऐसी कई यूनिर्विसटीज हैं, जिन्होंने विदेशी यूनिर्विसटीज के साथ टाई-अप किया हुआ है। उनके सहयोग से वे स्टूडेंट्स को रिसर्च एवं इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जैसे हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ऑस्ट्रेलिया की ला-ट्रोब, र्किटन यूनिवर्सिटी, कैनबरा यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कासल से टाईअप किया है।

इससे स्टूडेंट्स बिना साल गंवाए सिविल इंजीनियरिंग, कॉमर्स में ग्रेजुएशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। क्रेडिट ट्रांसफर बेनिफिट स्कीम के तहत स्टूडेंट्स शुरुआत के एक से दो वर्ष चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे, जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलियाई यूनिर्विसटी से फाइनल ईयर कर पाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button