पॉलीटेक्निक परीक्षा दे सकेंगे कोरोना संक्रमित छात्र, क्वारन्टीन रहेंगी सील कॉपियां
20 दिन तक क्वारन्टीन रहेंगी सील कॉपियां, फिर स्कैनर से होगी चेक

लखनऊ।
14 अक्टूबर से शुरू हो रही पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा मे अब कोरोना संक्रमित छात्र भी शामिल हो पाएंगे। संक्रमित छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर अलग से व्यवस्था की जाएंगी। बता दें कि हमीरपुर राठ के आठ छात्र कोरोना संक्रमित है। सेमेस्टर परीक्षा की घोषणा होने के बाद इन छात्रों ने साल खराब होने तर्क देते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। इस मुद्दे को प्राविधिक शिक्षा विभाग ने काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने प्रदेश भर के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में संक्रमित छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
यहां पढ़ें – अक्टूबर में होगी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेज में प्रवेश की काउंसलिंग
20 दिन तक क्वारन्टीन रहेंगी सील कॉपियां, फिर स्कैनर से होगी चेक –
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित छात्रों से उनकी कॉपियों को सील कराया जाएगा। इसके बाद छात्र इन्हें एक पैकेट में डालकर बताए गए तरीके से सील करेगा। सील होने के बाद उस पैकेट को सेनेटाइज किया जाएगा जिसको अगले 20 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा। 20 दिन क्वारन्टीन रहने के बाद पैकेट को सेनेटाइज करके खोला जाएगा। इन कॉपियों को स्कैनर से चेक किया जाएगा। इसके बाद इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा तिथि वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।