लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना ने दी दस्तक!
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रभावी रूप से कोरोना की चपेट में आ गया है। एलयू के दो शिक्षक डॉ सुचिता स्वरूप और प्रोफेसर मधुरिमा लाल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है।
दोनों शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इससे अधिक बड़ा संकट यह है कि उनके संपर्क में आए हुए सभी शिक्षकों पर भी कोरोना पॉजिटिव होने का संकट मंडरा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए संपर्क में आने वाले शिक्षकों की जानकारी दी है।
संपर्क में आए शिक्षक प्रोफेसरर्स अनूप कुमार सिंह, राममिलन, प्रोफेसर सुधीर मेहरोत्रा, प्रोफेसर विमल जयसवाल, विभूति राय, ओंकार, उमेश शुक्ला, अवधेश कुमार से स्वयं ही आइसोलेशन में रहने और आवश्यकता पड़ने पर कोविड -19 के टेस्ट के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने व हेल्पलाइन नंबर 1800180514528 पर संपर्क करने का निवेदन किया है।