इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत कुल पांच लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रोफेसर की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के साथ जनपदवासियों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रोफेसर में कोरोना पाजिटिव पाया जाता तो सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हो सकते थे. प्रोफेसर कई विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के संपर्क में आए थे. फिलहाल, इन सभी लोगों को अभी क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा.
प्रयागराज में अभी तक सिर्फ एक ही कोरोना का पाजिटिव मरीज पाया गया है वह भी इंडोनेशियाई है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत कुल 27 लोगों के सैंपल गुरुवार को बीएचयू वाराणसी व प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा गया था. इसमें दो सैंपल उन लोगों के थे जो शाहगंज की मस्जिद में पकड़े गए इंडोनेशियाई थे. शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लैब में जांच के बाद पांच सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 23 रिपोर्ट अभी नहीं प्राप्त हुई है. इसी तरह शुक्रवार को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों से कुल 46 सैंपल लिए गए हैं. इसमें 20 सैंपल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज व 26 सैंपल बीएचयू भेजा गया है. संभवत: शनिवार को इनकी रिपोर्ट आ सकती है.