सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें पूरी डिटेल्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी हुई है. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा.
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार NTA की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 का आयोजन 5 और 6 फरवरी 2022 को होना था, अब ये परीक्षा 29 जनवरी, 15, 16 और 17 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- nta.ac.in पर नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़ें – SSC CGL टियर-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा का आयोजन
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिस जारी की गई थी। अब नई तारीखों की घोषणा हो गई है। जारी नोटिस के अनुसार, अब परीक्षा 5 और 6 फरवरी की बजाए 29 जनवरी, 15, 16 और 17 फरवरी को होगी। नया शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक। एनटीए की ओर से जल्द ही परीक्षा की विस्तृत डेट शीट जारी की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी समस्या के निराकरण के लिए एनटीए के हेल्प डेस्क 011 40759000 या csirnet@nta.ac.in का प्रयोग कर सकते हैं।
CSIR NET क्या है?
CSIR NET परीक्षा आमतौर पर वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जून और दिसंबर. सीएसआईआर नेट 2021 पर अधिक अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से csirnet.nta.nic.in पर विजिट करते रहे। CSIR NET पांच विज्ञान विषयों जैसे जीवन विज्ञान, रसायन विज्ञान और अन्य के लिए आयोजित किया जाता है। CSIR NET साइंस मेजर उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है।