सीएसजेएमयू बिना परीक्षा दिए अस्थायी तौर पर मिलेगा दाखिला, परीक्षा देकर फेल होने पर प्रवेश नहीं
लखनऊ।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) ने यूजी व पीजी के छात्रों को प्रोन्नत करके अगली कक्षा में भेजने का अस्थायी तौर पर नियम बना दिया है। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में जाने के लिए हलफनामा देना होगा कि अगर वह विवि द्वारा जारी सूची में अनुत्तीर्ण होते हैं तो प्रवेश रद कर दिया जाए। कई डिग्री कॉलेजों में हलफनामा लेकर छात्रों को अस्थायी प्रवेश देना शुरू कर दिया गया है।
छात्रों को अस्थायी प्रवेश दे सकते हैं –
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम वर्ष छोड़कर अन्य सभी वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने के लिए नियम बना दिया है। इसके अंतर्गत जिन छात्रों के पेपर नहीं हुए हैं उन्हें पास कर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। सत्र समय पर शुरू कराने के लिए उसने कॉलेजों को यह निर्देश दे दिए हैं कि वह सभी छात्रों को अस्थायी प्रवेश दे सकते हैं। पीपीएन डिग्री कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि 90 फीसद से अधिक छात्र-छात्राओं को अस्थायी प्रवेश दिए जा चुके हैं। एएनडी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ऋतंभरा ने बताया कि हलफनामा लेने के बाद छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है।
यहां पढ़ें – आईसीएसआई ने की 45 नये परीक्षा केंद्र की घोषणा, 26 सितंबर से बदल सकेंगे एग्जाम सेंटर
महामारी के कारण एडमिशन मे देरी –
कोरोना महामारी के चलते इस बार परीक्षा मे पहले ही देरी हो गयी है। ऐसे मे कुछ कॉलेजों मे तो पहले ही ऑनलाइन परीक्षा हो गई है, और कुछ कॉलेज ऑफलाइन परीक्षा करा रहे है जिसकी वजह से इस बार एडमिशन मे देरी हो रही है। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद यूजीसी ने भी नवंबर से नए सत्र को शुरू करने की इजाजत दे दी है।