ईविवि मे जारी की बीए में प्रवेश के लिए कटऑफ, ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए करें रजिस्ट्रेशन
लखनऊ :
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर यूजी एडमिशन टेस्ट (UGAT 2020) के तहत बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दिया है। विवि ने इसके साथ ही ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया है। बीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 नवंबर, 2020 से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक allduniv.ac.in या aupravesh2020.com अथवा ई- काउंसलिंग वेबसाइट, ecounselling.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे।
सभी उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी –
मालूम हो कि बीए कोर्स में नामांकन के लिए दो चरणों में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 186 या इससे अधिक स्कोर प्राप्त करने वाले सभी केटेगरी के उम्मीदवारों व एसटी केटेगरी के सभी उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी। इन उम्मीदवारों को 17 नवंबर को शाम 5 बजे तक चॉइस फिलिंग और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का समय दिया गया है। 18 नवंबर को सीट अलॉट किया जाएगा और 19 नवंबर तक उम्मीदवारों को फीस जमा करना होगा। वहीं, दूसरे चरण की काउंसलिंग 18 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 नवंबर को समाप्त होगी।
ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन –
– बीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए काउंसलिंग पोर्टल, ecounselling.in पर विजिट करें।
– इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध रजिस्टर योरसेल्फ लिंक पर क्लिक करना होगा।
– अब एक नया पेज खुलेगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर कर रजिस्टर करें।
– अब आप यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे।
– इसके बाद, यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें। अब चॉइस भर कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें व रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।
पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई थी –
गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (UGAT) के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल पोर्टल, aupravesh2020.com पर 25 अक्टूबर को की थी। पहले फेज में बीकॉम और दूसरे फेज में बीएससी मैथ्स पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई थी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
इलाहाबाद विश्वविद्यालय व सम्बन्ध कॉलेजों में तेज हुई एडमिशन की प्रक्रिया
लखनऊ :
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया मे तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं विवि के संबंधित कॉलेजों में भी प्रवेश की रफ्तार तेज हो गयी है। इसके लिए कॉलेजों की तरफ से रोजाना कटऑफ जारी किए जा रहे हैं। कई कॉलेजों में कुछ विषयों में सीटें भी लगभग फुल होने के करीब हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य नहीं –
एडीसी प्राचार्य प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईश्वर शरण प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को बीकॉम में सभी वर्ग के 157 व उससे अधिक अंक वाले और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया हो प्रवेश ले सकते हैं। बीएससी मैथ में सभी वर्ग में 155 व उससे अधिक और एसटी के सभी, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो। बीवोक प्रथम वर्ष में कोई भी अभ्यर्थी जिसने इंटरमीडिएट (12वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, प्रवेश ले सकता है। इसके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य नहीं है।