लखनऊ :
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमो में सोमवार को होने वाले प्रवेश के लिए सभी विभागों ने अपने-अपने विषय की कट आफ मेरिट जारी कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम का प्रवेश विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन के विभिन्न कक्षों में लिया जाएगा जबकि परास्नातक पाठ्यक्रम मेें प्रवेश लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों में जाना होगा।
प्रवेश और कट आफ मेरिट
– बीए
अनारक्षित: 90 या उससे अधिक अंक
– बीएससी (गणित)
अनारक्षित: 102 या उससे अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 96 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: 76 या उससे अधिक अंक
– बीएससी (जीव विज्ञान)
कमजोर: 84 या उससे अधिक अंक
– बीकाम
अनारक्षित: 122 या उससे अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 110 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति: 80 या उससे अधिक अंक
अनु. जनजाति: 70 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: 84 या उससे अधिक अंक
– बीबीए
अनारक्षित: 122 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: 96 या उससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 112 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति: 58 या उससे अधिक अंक
– बीसीए
सभी अभ्यर्थी (15000 शुल्क के साथ)
– एमए (हिंदी)
आर्थिक कमजोर: समस्त अभ्यर्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग: 66 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति व जनजाति वर्ग: 58 या उससे अधिक अंक
– एमए (राजनीतिशास्त्र)
अनारक्षित: 128 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: समस्त अभ्यर्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग: 114 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति: 100 या उससे अधिक अंक
अनुसूचित जनजाति- 104 या उससे अधिक अंक
– एमए (अंग्रेजी)
अनारक्षित: 90 या उससे अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 84 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति एवं जनजाति: समस्त अभ्यर्थी
आर्थिक कमजोर: 50 या उससे अधिक अंक
– एमएससी (भौतिकी)
अनारक्षित: 114 या उससे अधिक अंक
एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र विवि की वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एमसीसी ने नीट (यूजी) के पहले राउंड काउंसिलिंग ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ाई
नई दिल्ली :
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट (यूजी) 2020 काउंसलिंग के पहले चरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। नतीजों के आधार पर ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 नवंबर 2020 कर दी गयी है।
https://mcc.nic.in/UGCounselling/
आवंटित कॉलेज पर 14 नवंबर तक रिपोर्टिंग/एडमिशन ले –
उम्मीदवार अपने आवंटित कॉलेज या संस्थान में अब 14 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। इससे पहले कमेटी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार को 12 नवंबर तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग की तिथि निर्धारित की गयी थी। एमसीसी द्वारा शनिवार 7 नवंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार आवंटित कॉलेज पर 14 नवंबर तक रिपोर्टिंग/एडमिशन ले सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्नातक में प्रवेश को खुल गया है पोर्टल, इस तरह करें आवेदन
लखनऊ :
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबंध कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जो छात्र- छात्राए वंचित रह गए हैं, उन्हें दोबारा से प्रवेश और पंजीयन का मौका मिल गया है। विवि ने पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया है। 20 नवंबर तक अभ्यर्थी पंजीयन करा सकेंगे। फिर आफर लेटर डाउनलोड कर अभ्यर्थी जिस भी कालेज में सीट रिक्त होगी, वहां आवेदन कर सकेंगे। रविवार को खुले पोर्टल में पंजीकरण के समय अभ्यर्थी कालेज और कोर्स नहीं भरेंगे। अपनी लाग इन आइडी से ब्लैंक आफर लेटर 20 नवंबर के बाद से डाउनलोड करेंगे।
दोबारा से पंजीकरण का मौका दिया गया –
स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 90 हजार सीट है। इसमें 79 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश हो चुके हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए विवि की ओर से दो मेरिट और एक ओपन मेरिट जारी किए गए थे। अब दोबारा से पंजीकरण का मौका दिया गया है। सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक है। इसमें कुछ कालेजों को संबद्ध्ता मिलेगी। पंजीकरण में इन कालेजों को भी मौका मिलेगा। कार्यपरिषद की बैठक में विवि में हुए चयन को लेकर लिफाफा खुलेगा।
Great, thanks for sharing this article post. Much thanks again. Want more. Maisie Stephan Valoniah
Buongiorno, ottimo pezzo. Noi siamo Project-srl, abbiamo a disposizione software gestionali. Pru Ettore Selig
There is certainly a lot to learn about this topic. I really like all of the points you made. Coletta Jacques Marciano
Hi there, after reading this amazing article i am too delighted to share my experience here with friends. Avivah Tom Yasmeen
If you would like to grow your knowledge just keep visiting this website and be updated with the most up-to-date news update posted here. Sarine Wilburt Sadira
Enjoyed every bit of your article. Really thank you! Fantastic. Minnie Red Eulalia
Always consider to count your calories, otherwise, you might get lost in all this health content. Verina Scot Hannover
You made some decent points there. I looked on the internet for the issue and located most individuals will go together with along with your website. Brenda Shanan Groh