चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में आवेदन करने की तिथि बढ़ी, ये रही पूरी जानकारी
मेरठ।
कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं सहित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी चल रही है ऐसे में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस और कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश को आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ गई है। विवि ने अंतिम तिथि 20 जुलाई को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है। विवि के अनुसार छात्र-छात्राएं एम.फिल, एम.एड, बी.पीएड, एल.एल.एम और एम.पीएड कोर्स में 30 जुलाई तक उक्त वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कैंपस और कॉलेजों में एम.एड के लिए इस बार एक ही टेस्ट होना है। ऐसे में जो छात्र सत्र 2020-21 में केवल कॉलेजों में ही पाना चाहते हैं उन्हें भी 30 जुलाई तक ही आवेदन करने होंगे।
यहां पढ़ें – चौ. चरण सिंह विवि की परीक्षा 13 अगस्त से, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
फार्म भरकर भेजने की आवश्यक नहीं –
बता दे कि प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन और फीस सहित समस्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रों को प्रिंट आउट विवि कैंपस में भेजने की जरुरत नहीं है। छात्र आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखें। काउंसिलिंग और प्रवेश के वक्त छात्रों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट प्रस्तुत करना होगा। ऐसे में छात्र अभी केवल ऑनलाइन आवेदन करें और प्रिंटआउट अपने पास रखें।
इच्छुक छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकरी के लिए भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है।