मुंबई यूनिवर्सिटी मे अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन की तिथि तीन दिन आगे बढी
नई दिल्ली।
मुंबई यूनिवर्सिटी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी हुआ है। महाराष्ट्र के हॉयर और टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने ऐलान किया है कि मुंबई विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन जमा करने की तारीख तीन दिन आगे बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक अब स्टूडेंट्स फाइनल ईयर की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र 20 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस सामने आये है। ऐसे में छात्रों को आवेदन जमा करने के लिए और समय दिया गया है।
यहां पढ़ें – आईसीएमआर ने इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए प्रिस्क्राइबिंग स्किल्स पर ऑनलाइन कोर्स किया लांच
समीक्षा बैठक के बाद दी जानकारी –
बताते चलें कि यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री ने मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा मंत्री ने कहा परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 3 दिन बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दी गयी है।