राज्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित, मुख्यमंत्री ने ट्ववीट कर बताया
नई दिल्ली।
सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कहा कि राज्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं 16 जुलाई को आयोजित होंगी। प्रवेश परीक्षा आयुक्त ने इस संबंध में कहा था कि राज्य 16 जुलाई को अनुसूची के अनुसार केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा आयोजित करेगा। ये जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कंटेंमेंट जोन में या रेड जोन से आने वाले छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि 16 जुलाई को केरल के साथ दिल्ली, मुंबई, दुबई में स्थित 342 केंद्रों में एक लाख से अधिक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। राज्य सरकार ने पहले सूचित किया था कि छात्रों के लिए विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि इससे पहले परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए थे। सीईई की ऑफिशियल वेबसाइट cee.kerala.gov.in/keam है। उम्मीदवार केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM- Kerala Engineering Architecture Medical) प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।