लखनऊ विश्वविद्यालय की राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 जुलाई 2020 को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति मिल गई है। इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा में 4.31 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। बीएड का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी होगा और 14 सितंबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रसाशन की माने तो 7 जुलाई तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। यह परीक्षा शासकीय महाविद्यायों व विद्यालयों में ही कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। परीक्षा केंद्रों का सेनेटाइज किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। प्रत्येक जिले में परीक्षा के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए एक संयुक्त समिति गठित करने का आदेश दिया गया है। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर एक सैनिटाइजेशन प्रभारी नियुक्त होगा। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों और कर्मचारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। इससे पहले यह परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।