UGC ने किया साफ, मानित विश्वविद्यालय सीधे नहीं लिख सकेंगे यूनिवर्सिटी
प्रयागराज. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के सभी 127 मानित विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वह अपने नाम के साथ विश्वविद्यालय शब्द का इस्तेमाल न करें। यदि ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्रयागराज के दो डीम्ड विश्वविद्यालय शामिल हैं।
सैम हिग्गनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंसेज (शुआट्स) नाम लिखता है जबकि जमुनीपुर कोटवा स्थित नेहरू ग्राम भारती ही डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग करता है। ज्ञात हो कि यूजीसी की ओर से 27 मई को जारी नोटिस के अनुसार देशभर के 127 इंस्टीट्यूट की सूची जारी की है। इन्हें डीम्ड टू बी यूनिवॢसटी घोषित किया जा चुका है। नोटिस में कहा गया है कि सभी इंस्टीट्यूट अपने विज्ञापनों, वेबसाइट, वेबसाइट आइडी, ई-मेल आईडी, लेटरहेड, समेत अन्य जगहों पर मानित विश्वविद्यालय लिखें। यदि निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।