अर्थव्यवस्था को पुनर्वजीवित करने के लिए रोजगार के मौके बढ़ाएगी दिल्ली सरकार, लांच करेगीं जॉब पोर्टल
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में सभी राज्यों की स्थिति अच्छी नहीं है। देश में रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोग रोजगार छोड़ कर या तो पलायन कर चुके है या कर रहे है। इससे कई कंपनी के बंद हो जाने से भी कई लोगों के रोजगार छूट चुके है। रोजगार के लिए सरकारें अपने स्तर से काम कर रही है। इनमे कई ऐसे छात्र है जिनकी नौकरियां लॉकडाउन के वजह से कहीं लग नहीं पायी ऐसे में दिल्ली सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि आप सरकार शहर में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम लॉन्च करेगी। सरकार का यह कदम राजधानी को अर्थव्यवस्था को पुनर्वजीवित के लिए जो कि लॉकडाउन से प्रभावित हुई है। लोगों को बेहतर व जल्द रोजगार मिले ये सरकार की प्राथमिकता है।
कुछ दिनों में लांच होगी जॉब पोर्टल –
बताते चलें कि राय ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले दिनों में एक जॉब पोर्टल लॉन्च करेंगे, जिसमें कर्मचारी तलाश रही कंपनियां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। अंतिम वर्ष के बाद जॉब करने के इच्छुक छात्रों को भी जॉब पोर्टल के माध्यम से जॉब दिलाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही गोपाल राय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग दिल्ली छोड़कर चले गए। लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार तेजी के साथ रोजगार के मौके तलाशने के लिए कार्यक्रम चलाएगी। कुछ दिनों में जॉब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जिसमें नौकरी ढूंढ़ने वाले और कर्मचारी ढूंढ़ने वाले दोनों के लिए उपयोगी होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज बहुत से लोग नौकरी पाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लेकिन एक कॉमन जॉब पोर्टल होने से लोग अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में सूचना देकर उचित नौकरी पा सकेंगे। लोगों को रोजगार मिलें और कंपनियों को काम करने में दिक्कत ना आएं इस ओर सरकार काम कर रही है।