दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन करने की पूरी जानकारी
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए स्टूडेंट्स 2 मार्च 2020 से आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार du.ac.in या फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2 जून 2020 से 9 जून 2020 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (DUET) का आयोजन करेगी. DUET के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2020 है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 25 जून को जारी होगा.
इन स्टेप्स में करें आवेदन
स्टेप-1: du.ac.in या nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप-2: “Download Application Form” पर क्लिक करें.
स्टेप-3: जानकारी जैसे-जन्मतिथि, पिछली परीक्षा के नंबर भरें.
स्टेप-4: पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
स्टेप-5: जानकारी भर के सबमिट कर दें.
स्टेप-6: अपना भरा फॉर्म डाउनलोड कर लें.
एंट्रेंस एग्जाम 3 अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा. दूसरी शिफ्ट में 12 बजे से 2 बजे तक तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 6 बजे तक. उम्मीदवार अपनी सहुलियत के हिसाब से अपने एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं.