#कोरोना संकट: DU की मई-जून की सेमेस्टर परीक्षाएं हुईं स्थगित
नई दिल्ली. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई और जून में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नियमित कॉलेजों के अलावा विश्वविद्यालय ने SOL और NCWEB के लिए भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
इस बारे में सूचना डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिस देखने के लिए du.ac.in पर जाएं. जानकारी के अनुसार, सभी विश्वविद्यालय परीक्षाओं का शेड्यूल कुछ समय बाद जारी कर दिया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले 1 अप्रैल से अपने आवेदन फॉर्म जारी करने की योजना बनाई थी, हालांकि, कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इसे रोक दिया गया है. विश्वविद्यालय ने कहा है एडमिशन फॉर्म को 14 अप्रैल तक रोक दिया गया है. अब एडमिशन फॉर्म कब जारी किए जाएंगे, इसके बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी.