दिल्ली विश्वविद्यालय मैं लौटेगी रौनक, 17 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं
ऑफलाइन मोड
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में कैंपस और विश्वविद्यालय से जुड़े हुए सभी कॉलेज 17 फरवरी से खुल जाएंगे। यहां पर ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से 9 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें यह उल्लेख किया गया है कि कक्षाएं ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी।
हॉस्टल, लाइब्रेरी, कैंटीन सब खुलेंगी
कैंटीन, लाइब्रेरी हॉस्टल सभी विधिवत तरीके से खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना महामारी से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा विधिवत तरीके से सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
दूर से आए छात्र 3 दिन रहेंगे आइसोलेटेड
दिल्ली से बाहर से आए छात्रों को 3 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। पहले वे अपने विश्वविद्यालय कैंपस या फिर अपने कॉलेज जाएंगे। वहां संबंधित डेस्क को सूचित करेंगे उसके बाद से 3 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे। आइसोलेशन की अवधि पूरी होने के बाद कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।