Indian News

बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी और 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा, देखें कैसा है छात्रों का रिएक्शन

पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाया जाएगा। इस घोषणा पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा जगत, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया है। साथ ही वर्ल्ड क्लास डिजिटल यूनिवर्सिटी और पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाने का फैसला लिया है। शिक्षा बजट को लेकर हर साल की तरह इस साल भी काफी उम्मीदें थीं। बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – आज है यूपीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑब्जेक्शन

कोरोना वायरस की वजह से लगभग दो सालों से स्कूल बंद है, बच्चों की पढ़ाई पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में इस आम बजट से एजुकेशन सेक्टर में क्या फायदे मिलेंगे स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय बजट 2022 की घोषणा के बीच इंटरनेट पर कुछ मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं लोगों के क्या रिएक्शन रहे हैं।

200 चैनल्स खोलने की घोषणा

बच्चों के लिए पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाया जाएगा। इस घोषणा पर सोशल मीडिया पर लोगों ने टीचर की वैकेंसी पर लेकर सवाल किए हैं।

मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां

सरकार ने बजट में युवाओं को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी। मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। इस खबर पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय (Digital University) स्थापित किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना होगा। इस डिजिटल यूनिवर्सिटी में कई भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी। छात्रों ने डिजिटल शिक्षा लेने के लिए इंटरनेट महंगा होने पर सवाल किए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button