बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी और 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा, देखें कैसा है छात्रों का रिएक्शन
पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाया जाएगा। इस घोषणा पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा जगत, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया है। साथ ही वर्ल्ड क्लास डिजिटल यूनिवर्सिटी और पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाने का फैसला लिया है। शिक्षा बजट को लेकर हर साल की तरह इस साल भी काफी उम्मीदें थीं। बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – आज है यूपीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑब्जेक्शन
कोरोना वायरस की वजह से लगभग दो सालों से स्कूल बंद है, बच्चों की पढ़ाई पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में इस आम बजट से एजुकेशन सेक्टर में क्या फायदे मिलेंगे स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय बजट 2022 की घोषणा के बीच इंटरनेट पर कुछ मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं लोगों के क्या रिएक्शन रहे हैं।
200 चैनल्स खोलने की घोषणा
बच्चों के लिए पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाया जाएगा। इस घोषणा पर सोशल मीडिया पर लोगों ने टीचर की वैकेंसी पर लेकर सवाल किए हैं।
The ‘One Class One TV Channel’ program of PM-E Vidya will be expanded from 12 to 200 TV Channels to enable all states to provide supplementary education in regional languages for classes 1st-12th: FM @nsitharaman #AatmaNirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/IJQrSfqW7c
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2022
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां
सरकार ने बजट में युवाओं को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी। मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। इस खबर पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी।#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/UeoSMHwSlD
— BJP (@BJP4India) February 1, 2022
डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय (Digital University) स्थापित किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना होगा। इस डिजिटल यूनिवर्सिटी में कई भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी। छात्रों ने डिजिटल शिक्षा लेने के लिए इंटरनेट महंगा होने पर सवाल किए हैं।