आगरा विश्वविद्यालय का पर्चा लीक, रद्द की गईं परीक्षाएं, जानें पूरी खबर
आगरा. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की 14 और 16 मार्च की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. प्रश्नपत्र आउट होने की संभावना पर यह निर्णय लिया गया.
मीडियो में छपी एक खबर के मुताबिक, फिरोजाबाद के टूंडला स्थित नोडल परीक्षा केंद्र ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज से 14 मार्च को तीनों पाली में होने वाली बीए/बीएससी की गणित व बीएससी की जंतु विज्ञान विषय परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के एक-एक सेट गायब मिले थे.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम ने शुक्रवार रात नोडल केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. शनिवार सुबह विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित का आदेश जारी कर दिया. साथ ही परीक्षा नियंत्रक ने टूंडला थाने में तहरीर दी.
शुक्रवार को विश्वविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष का जूलॉजी प्रथम प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो गया. इस विषय की परीक्षा तीसरी पाली में (दोपहर तीन से शाम छह बजे तक) थी. वायरल प्रश्नपत्र में स्क्रीन शॉट के पोस्ट का समय सुबह 9:41 बजे दिख रहा था.
साभार- अमर उजाला