डीयू की कटऑफ लिस्ट का शेड्यूल जारी, 12 अक्टूबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
नई दिल्ली।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट दोनों के आधार पर शेड्यूल जारी किया है। इसे स्टूडेंट्स डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
यहां पढ़ें – आज घोषित होगा यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम, वेबसाइट पर करें चेक
चौथी कट ऑफ लिस्ट 2 नवंबर को –
बताते चलें कि मेरिट के आधार पर यूनिवर्सिटी द्वारा पहली कट-ऑफ 12 अक्टूबर को जारी की जाएगी तो वहीं 19 अक्टूबर 2020 को दूसरी और इसके 26 अक्टूबर को तीसरी मेरिट जारी की जाएगी। वहीं चौथी कट ऑफ लिस्ट 2 नवंबर को और आखिरी पांचवी मेरिट लिस्ट 9 नवंबर को जारी की जाएगी। इस तरह यूनिवर्सिटी की तरफ से कुल पांच मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होने के बाद 18 नवंबर से नवीन सत्र की शुरुआत की जाएगी।