लॉक डाउन में फंसी राज्य विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती, अप्रैल में प्रस्तावित था इंटरव्यू
प्रयागराज. लॉक डाउन के कारण प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती फंस गई है. राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 76 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अप्रैल में इंटरव्यू कराए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया अगले सत्र में ही पूरी होने की उम्मीद है. स्थानीय मीडिया में छपी खबरों में कहा गया है कि नए सत्र से राज्य विश्वविद्यालय को सरस्वती हाईटेक सिटी, नैनी स्थित नए भवन में शिफ्ट करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की योजना थी कि मौजूदा सत्र में शिक्षक भर्ती पूरी कर ली जाए, ताकि अगले सत्र से नए भवन में कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया जाए, लेकिन अब इसमें बाधा आ रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षक भर्ती के लिए पिछले साल आवेदन मांगे थे, आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से 22 दिसंबर तक चली थी. राज्य विश्वविद्यालय में प्रस्तावित शिक्षक भर्ती के तहत 38 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं जबकि 19-19 पद एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के हैं. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पद और एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के एक-एक पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. दिसंबर में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदनों की स्क्रीनिंग भी शुरू करा दी थी. आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया अंतिम दौर में थी कि इसी बीच कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा और देशभर में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्क्रीनिंग की प्रक्रिया रोक दी है. अगर लॉक डाउन ना होता तो 31 मार्च तक स्क्रीनिंग प्रक्रिया को पूरा कर लेने का लक्ष्य था. इसके बाद अप्रैल में इंटरव्यू लेटर जारी किए जाने थे ताकि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में शिक्षक भर्ती पूरी कर ली जाए. फिलहाल अब सब कुछ ठप हो गया है और लॉक डाउन में राज्य विश्वविद्यालय भी पूरी तरह से बंद है. ऐसे में शिक्षक भर्ती अब अगले सत्र में ही पूरी होने की उम्मीद है. नए सत्र में कक्षाओं का नियमित संचालन भी राज्य विद्यालय के लिए चुनौती साबित हो सकता है.
साभार- अमर उजाला