नई पहल: 2020-21 सत्र से उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में समान पाठ्यक्रम लागू होगा
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम लागू होगा. इस विषय में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी विश्वविद्यालयों को भेज दी है.
शासन के निर्देश पर अब विश्वविद्यालय इस मामले को विद्वत परिषद और कार्य परिषद के एजेंडे में शामिल कर वहां से मंजूरी देंगे.इसके बाद सत्र से समान पाठ्यक्रम लागू कर दिया जाएगा. शासन ने राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर के कोर्स के लिए समान पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय पिछले वर्ष भी ले लिया था. इसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया था. कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर सभी विश्वविद्यालयों को भेजकर इसे अमल में लाने को कहा है. साथ ही, यह भी स्पष्ट किया की संशोधित पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय अपने स्तर से 30 फ़ीसदी तक बदलाव कर सकते हैं.
प्रयागराज स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य तमाम विश्वविद्यालयों में इस दिशा में कब आए शुरू भी कर दी है. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों और संकाय अध्यक्षों को पाठ्यक्रम भेज कर उनका सुझाव लिया जाएगा. वहां से सुझाव मिलने के बाद संशोधित पाठ्यक्रम को कार्यपरिषद ने मंजूरी लेने के पहले विभागों की बोर्ड ऑफ स्टडीज में रखा जाएगा. इसके बाद शिक्षण शासन आगे के लिए रूपरेखा तैयार करेगा.