छात्रों के लिए खतरा बढ़ा रहा शिक्षा अभियान: शासकीय कर्मचारी संघ
जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का कहना है कि शिक्षा आयुक्त का आदेश छात्रों के लिए खतरा बढ़ाने का कार्य कर रहा है। संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे, प्रांतीय सचिव रॉबर्ट मार्टिन ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी योजना हमारा घर हमारा विद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए घातक साबित हो रही है। योजना को समाप्त नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में अपने घरों में अब तक सुरक्षित रहे बच्चे महामारी की चपेट में आ जाएँगे। संघ के अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री ने माँग की है कि बच्चों के हित को ध्यान में रखकर योजना को समाप्त किया जाए
यह भी पढ़ें – ग्रेजुएशन में जोड़ी छात्रसंघ व पार्किंग फीस, इंश्योरेंस फीस भी हुई दोगुनी : राजस्थान विवि का फैसला
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दिया जाए पीएम आवास योजना का लाभ
मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ संभागीय शाखा जबलपुर के अध्यक्ष अजय दुबे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य शासन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बहुत ही अल्प वेतन प्राप्त होता है, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से कर पाते हैं। ऐसे में अपने लिए मकान बनाना संभव नहीं हो पाता। इन कर्मचारियों की दयनीय स्थिति को देखते हुए इन्हें पीएम आवास योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए। संघ के विपिन पीपरे, राम कुमार मेहरा, संजय रजक, राजेन्द्र चतुर्वेदी, महेन्द्र साहू, रविंद्र राय ने राहत की अपेक्षा जाहिर की है।