#कोरोना वायरस: घर पर श्रीमद्भागवत का पाठ कर रहे हैं हरियाणा के शिक्षामंत्री, दूसरों को दी ये करने की सलाह
यमुनानगर. लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल घर पर रहकर ही श्रीमद्भागवत व अन्य धार्मिक पुस्तकें पढ़ रहे हैं. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अपने घरों में रहें.
घर के बड़े लोग अपने बच्चों के साथ खेलें, अपने परिवार को समय दें. अपने परिवार के सदस्यों की बातों को सुनें उन्हें अपने व्यापारिक व नौकरी के अनुभव बताएं.
अपने चेहरे को अपने हाथों से न छुएं. न ही किसी दूसरे को छूने दें. हाथ मिलाने से परहेज करें. हाथ जोड़कर अभिवादन करें. सरकार आवश्यक वस्तुओं की पूरी व्यवस्था कर रही है. धार्मिक पुस्तकें पढ़कर व घर में कैरम व अन्य इंडोर खेलों से अपना समय व्यतीत करें. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत 12 लाख 56 हजार परिवारों का डाटा सरकार के पास है. प्रत्येक के बैंक खाते में चार हजार रुपये 31 मार्च से पहले भेज दिए जाएंगे. सभी को सरकार की हिदायतों का पालन करना है. लॉकडाउन के दौरान भी मेडिकल स्टोर, करियाना की दुकानें एवं सब्जी की दुकानें खुली रहती हैं. अफवाहों पर विश्वास न करें.
साभार- दैनिक जागरण