इंजीनियरिंग कालेज लखनपुर के शेष बचे हुए विषयों की परीक्षाओं का ऑनलाइन होगा आयोजन, अन्य में असानइमेंट होंगे आधार
रायपुर।
कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा संचालित विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज लखनपुर में इंजीनियरिंग के फरवरी-मार्च 2020 के शेष बचे हुए विषयों की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से 14 जुलाई 2020 से किया जाएगा। जिसकी तैयारी इंजीनियरिंग कालेज प्रबंधन द्वारा पूरी कर ली गई है।
बताते चलें कि प्राचार्य डा. आरएन खरे ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन पद्धति के किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिए संबंधित विभाग, विषय शिक्षक, परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. एससी गजभिए से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा का प्रश्न पत्र तीन घंटे का होगा, जिसमें सब्जेक्टिव तथा एप्टिट्यूड दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे।
प्राचार्य डा. आरएन खरे ने बताया कि प्रश्न पत्र के नमूने का विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट में प्रदर्शित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए सत्र जुलाई-अगस्त 2020 की विषय सेमेस्टर की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 20 जुलाई से प्रारंभ होगी। अगले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में शिथिलीकरण किया गया है, इसके तहत विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे। सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे बचे हुए प्रश्न पत्र एवं परीक्षा की समय सारणी की जानकारी तथा परीक्षा आयोजन को लेकर जारी निर्देशों के संबंध में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।