Indian News

प्रदेश में PET, PPHT, PPT एवं PMCA की प्रवेश परीक्षाएं रद्द, मेरिट आधार पर होगा प्रवेश

रायपुर।

यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से यह अनुरोध किया है कि वे अपने यहां के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से कराये व कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में जल्द से जल्द व्यवस्था करा कर सूचित करें। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने करोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इस वर्ष राज्य में पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी एवं पीएमसीए की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नही करने तथा इन पाठ्यक्रमों में अर्हता परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्यों में रोज नए मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराना काफी मुश्किल भरा है।

शिक्षा मंडल न कराएं परीक्षाएं –
वहीं बता दें कि राज्य के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अवर सचिव द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में तकनीकी पाठ्यक्रमों बैचलर आफ इंजीनियरिंग, बैचलर आफ फामेर्सी/डिप्लोमा इऩ फामेर्सी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश के लिए व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं नही करवाने का निर्णय लिया है।

प्रवेश ऑनलाइन काउंसिंलिंग के द्वारा –
बताते चलें कि आदेश के अनुसार इन तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। आदेश के अनुसार राज्य के बाहर के विद्यार्थियों के लिए जेईई मेन्स एवं एनआईएमसीईटी के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। आदेश के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही आन लाइन काउंसिंलिंग के माध्यम से होंगी। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का निर्देश दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button