राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में परीक्षाएं 23 जून से
भोपाल. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश ने 23 जून 2020 से परीक्षाएं घोषित कर दी है। करोना महामारी पर गहरे मंथन के बाद आए इस निर्णय से सत्र का फिर से नियमित हो जाना लगभग तय माना जा रहा है।
23 जून से शुरू होने वाली इन सैद्धांतिक परीक्षाओं में पेपर 3 घंटे का होगा। परीक्षा ऑनलाइन ना कराकर ऑफलाइन ही कराई जा रही हैं।
परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि यदि किन्हीं कारणवश कुछ शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं तो ऐसे शिक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ऐसे में होने वाली परीक्षाओं का माध्यम ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन। कोविड 19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि 2020 के जुलाई-अगस्त के माह में में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं कराई जाएंगी।
कोविड 19 के चलते शिक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के साथ ही वर्तमान लोकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश के अंतर्गत निर्धारित केंद्रों में किसी का भी चयन करने की सुविधा दी जा रही है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश से बाहर रह रहे शिक्षार्थियों को भी प्रदेश में ही परीक्षा देनी होगी।
कोविड -19 पर कड़े निर्देश
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषदपरिषद, विश्वविद्यालय, अनुदान आयोग केंद्र सरकार,मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोविड -19 के संदर्भ में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए आदेशित किया गया है।
परीक्षा स्थल तक पहुंचने को लेकर दिए गए निर्देशों में विश्वविद्यालय ने कहा है कि चार पहिया वाहन से सिर्फ दो और दोपहिया वाहन से सिर्फ एक शिक्षार्थी को आने की अनुमति दी गई है। स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही के मूड में नहीं है।