उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं जुलाई में होना निश्चित
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होना निश्चित हुआ है।शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका सहगल गर्ग ने इसके बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्य सचिव के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसे इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। शासनादेश जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग कीअपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी उच्च शिक्षा निदेशक सभी मंडलायुक्त, राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, जिलाधिकारियों और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र खोले जाएं और वहीं पर प्रवेश पत्र दिए जाएं। निर्देशों के बाद परीक्षाओं पर मंडराया संशय के बादल छट गए है l कोरोना काल के दौरान कोरोना मुक्त परीक्षा कराना किसी चुनौती से कम नहीं है।