Indian NewsUniversity/Central University

विभाजन की विभीषिका की याद में नम हुईं आंखें, तिरंगा यात्रा से भरा शौर्य

लखनऊ : महर्षि विद्या मंदिर से लखनऊ विश्वविद्यालय तक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रोफ़ेसर उदय प्रताप सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष मानवविज्ञान लखनऊ विश्वविद्यालय व प्रदेश संयोजक भाजपा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकली। इसमें लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा एवम हर्ष वर्धन सिंह प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा ने सम्मिलित होकर हौसला बढाया।


यात्रा संचालन कार्तिकेय एवं प्रांजल सिंह तथा अन्य कई गणमान्य कार्यकर्ताओ ने किया। प्रमोद निषाद, डॉ शिवनंदन यादव, रमा देवी, लालजी श्रीवास्तव, अफजल अहमद  का सहयोग रहा। सैकड़ों बाइक सवार युवाओं ने भारत माता की जय तथा अनेकों देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने भव्य यात्रा को गुंजायमान कर दिया।
तिरंगा यात्रा के समापन पर उमड़ी भीड़ का प्रोफ़ेसर सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश के युवाओं को अर्पित है। यह 14अगस्त 1947 को देश के विभाजन पर लाखों माताओं बहनों भाईयों के जिनके बिखरे घर परिवार टूटे दिल एवं आहत भावनाओं को एक सूत्र में पिरोने में भी सहयोग करेगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button