लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आज यानी 25 सितंबर से शुरू हो गयी। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 185 केंद्र बनाए गए हैं। यहां करीब 70,000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव आरके सिंह ने बताया कि सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षाएं (अंतिम वर्ष), बैक पेपर और विशेष बैक पेपर के कोरोना संक्रमित छात्र छात्राओं के लिए अलग से परीक्षा कराई जाएगी।
यहां पढ़ें – आइजीयू ने जारी की दोबारा परीक्षा देने के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल
परीक्षाएं 30 सितंबर तक –
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से इन परीक्षाओं में एक बड़ा प्रयोग किया गया है। पहली बार डिजिटल प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्रों पर भेजे जाएंगे। संस्थाएं परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले दिए गए कोड द्वारा प्रश्न पत्र खोले जा सकेंगे। उसे प्रिंट कर विद्यार्थियों को वितरित करना होगा। डिजिटल प्रश्न पत्र एकेटीयू के सहयोग से भेजा जाएगा। परीक्षाएं 30 सितंबर तक चलेंगी। इसके बाद 12 अक्टूबर तक बैक पेपर और विशेष बैंक पेपर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।