Indian News

नहीं होगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

मुम्बई।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नहीं थम रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। सरकार ने प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। राज्य के सभी 14 विश्वविद्यालयों के नॉन प्रोफेशनल और प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े छात्रों के लिए यह फैसला लिया गया है। अब छात्रों को पिछले सेमेस्टर के अंकों के एवरेज (औसत) पर मार्क दिए जाएंगे। सीएमओ ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालयों द्वारा तय किए गए फॉर्मूले के आधार पर डिग्री देने का फैसला किया। इस संबंध में सीएमओ के ट्वविटर से भी ट्ववीट किया गया है। इसमें लिखा गया है कि, ‘प्रोफेशनल / नॉन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया।

https://twitter.com/CMOMaharashtra/status/1276397704025800704?s=20

बताते चलें कि महाराष्ट्र सरकार के फैसले से 10 लाख से ज़्यादा छात्रों पर पड़ेगा। इसके तहत नॉन प्रोफेशनल कोर्स के फाइनल ईयर में 7.3 लाख छात्र हैं। वहीं इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, लॉ जैसे कोर्सों में 2.8 लाख छात्र हैं। इन सबकी परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होनी है। कोरोना वायरस के मामले कम नहीं होने की वजह से यह फैसला लिया है। बता देंं कि महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है। यहां 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं हर दिन यहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button