परीक्षा में बैठने वाले पांच छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, 600 अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज
तिरुवनंतपुरम। केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (केईएम) की परीक्षा में बैठने वाले 88 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों में से पांच छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह परीक्षा हाल में समूचे राज्य में हुई थी। जिला अधिकारियों ने बताया कि तीन छात्र 21 जुलाई को संक्रमित पाए गए थे, जबकि दो के बुधवार को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
राज्य में कोविड-19 के ज्यादा मामले होने के बाद भी परीक्षा आयोजित करने के लिए विपक्ष नें सरकार पर निशाना साधा है।
600 अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जुलाई को हुए इम्तिहान के बाद शहर के एक परीक्षा केंद्र के बाहर अपने बच्चों को लेने लिए जमा होने को लेकर करीब 600 पेरेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, “एक अखबार में भीड़ की फोटी छपी थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।”
Two students who attended Kerala Engineering Architecture Medical (KEAM) in Thiruvananthapuram tested positive for #COVID19. This is what all of us warned about, and yet the authoritarian, clueless @CMOKerala went ahead and did it anyway. A ticking time bomb. https://t.co/Ap9vYe6deA
— Sobha Surendran (@SobhaBJP) July 21, 2020
उन्होंने बताया, “सार्वजनिक स्थान पर कोरोना स्वास्थ्य प्रोटोकॉल नहीं मानने पर मामला दर्ज किया गया है।”
यह भी पढ़ें – SSC Exam 2020: एसएससी ने CGL-CHSL और JE, स्टेनो और दूसरे परीक्षा की रिवाइज्ड शेड्यूल किये जारी
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने एक परीक्षा केंद्र के सामने भीड़ का फोटो ट्वीट करते हुए कहा, “केईएम 2020 के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए छात्रों की भीड़ सामाजिक दूरी के नियम का मज़ाक उड़ा रही है।”
उन्होंने कहा, “जो सरकार कोरोना से निपटना चाहती है, वह इतनी मूर्ख नहीं हो सकती है कि छात्रों और (इस सांसद) के परीक्षा को टालने की अपील के बावजूद इम्तिहान लेने पर अड़ी रहे। ”
एक छात्र के पिता उसके साथ कॉटन हिल स्कूल गए थे, वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।