Florida के छात्र ने हासिल की 4 मिलियन डॉलर की स्कॉलरशिप, हार्वर्ड समेत 27 कॉलेजों से मिला प्रवेश का निमंत्रण
नई दिल्ली : फ्लोरिडा के पनामा सिटी के 18 वर्षीय छात्र जॉनाथन वाकर ने 4 मिलियन डॉलर (30 करोड़ रुपए) की स्कॉलरशिप हासिल की है। दरअसल इस छात्र ने एडमिशन के लिए 27 कॉलेजों में टेस्ट दिया था जिससे उसका नाम सभी में आ गया। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस छात्र को हार्वर्ड एमआईटी समय कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और कॉलेजों से प्रवेश के लिए निमंत्रण मिला है। हालांकि वह किस कॉलेज में एडमिशन लेंगे इस बारे में अभी सोच रहे हैं। इधर सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इतनी ज्यादा स्कॉलरशिप मिलने पर अब पढ़ने की जरूरत क्या है।
Extra curricular activity में पूरा समय देते हैं वाकर जोनाथन वाकर पढ़ाई में तेज तो है ही उसमें पूरे दिन मन लगाकर तो रखते ही हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पूरी तरह से किताबी कीड़े हैं। उन्हें पढ़ाई से अलावा और किसी गतिविधियों से कोई सरोकार नहीं है? यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वाकर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। वह फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं। साइंस क्लब ज्वाइन किया हुआ है।
समाज में अवसरों से वंचित रहने वालों के लिए करेंगे काम
USA टुडे को दी गई जानकारी मैं वाकर का कहना है कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं। आगे चलकर वे हैं ऐसी तकनीक विकसित करना चाहते हैं जिससे समाज में अवसरों को खो देने वाले लोग मुख्यधारा में शामिल हो सके हैं उन्हें लाभ मिल सके।
फ़ोटो साभार न्यूज़ हेराल्ड