डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश के लिए भरने होंगे रजिस्ट्रेशन फार्म, देनी होगी ये जानकारी
लखनऊ।
कोविड-19 महामारी के कारण विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं सहित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। ऐसे में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRAU Admission 2020) के संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को आरोग्य सेतु की जानकारी देनी होगी। विश्वविद्यालय वेब रजिस्ट्रेशन के दौरान विभिन्न जानकारियों के साथ-साथ आरोग्य सेतु के बारे में भी बताना होगा। वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराए। जिसमें आरोग्य सेतु एप्प के बारे में जानकारी मांगी गयी।
वेब रजिस्ट्रेशन के लिए जमा की होगी फीस –
बताते चलें कि विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछा है कि छात्र के मोबाइल में आरोग्य सेतु है या नहीं। अभिभावकों का नंबर भी मांगा है। हाईस्कूल की मार्क्सशीट अपलोड करनी होगी। आधार नंबर भी मांग है। फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करने के बाद अपलोड करने होंगे। वेब रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 100 रुपये देने हैं।
निम्न पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक –
बता दें कि छात्रों को कालेजों के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए-वोकेशनल, बीएससी-वोकेशनल, बीकॉम-वोकेशनल, बीएससी-होमसाइंस, बीएससी-एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस, इन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।