कमेटी करेगी प्रदेश के विश्वविद्यालयों में परीक्षा का निर्णय
लखनऊ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर शासन ने कमेटी गठित कर दी है। विवि के कुलपति प्रो. एन.के तनेजा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी परीक्षा को लेकर तीन दिन में अपनी संस्तुति शासन को भेजेगी। कमेटी के निर्णय पर ही परीक्षा होगी या नहीं होगी, होगी तो किस तरह से होगी आदि को लेकर स्थिति साफ होगी।
कमेटी में आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल, छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर के कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित सदस्य बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। अध्यक्ष बने प्रो. एनके तनेजा ने बताया कि वह दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देंगे। सभी से विचार-विमर्श कर ही कोई निर्णय होगा। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही किसी ऐसे निर्णय से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता कम न हो।