कुमाऊं विवि में पहली बार फारेंसिक साइंस व बायो मेडिकल साइंस में पीजी का मौका, प्रवेश प्रक्रिया शुरू
वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सतपाल सिंह बिष्टï की ओर से इन पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव तैयार किया गया था। 2019 से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की कवायद शुरू हुई थी। हाल ही में कुमाऊं विवि कार्य परिषद ने भी इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
नैनीताल। कुमाऊं के युवाओं के लिए राज्य के पहले सरकारी विश्वविद्यालय में पीजी में एमएससी इन फारेंसिक साइंस, एमएससी इन बायो मेडिकल साइंस तथा एमएससी इन मेडिकल बायो टेक्नोलाजी पाठ्यक्रम में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विवि ने इन पाठ्यक्रमों मेें प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। विवि ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर नियत की है।
डीएसबी परिसर में जंतु विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सतपाल सिंह बिष्टï की ओर से इन पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव तैयार किया गया था। 2019 से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की कवायद शुरू हुई थी। हाल ही में कुमाऊं विवि कार्य परिषद ने भी इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। गुरुवार को प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें – 16 दिसंबर से शुरू होने वाली सीटीईटी परीक्षा के पहले सीबीएसई ने किया बड़ा ऐलान, देखें डिटेल्स
कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को विवि वेबसाइट के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना आवश्यक है। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की ओर से प्रदत्त ट्राजेक्शन नंबर तथा अपनी जन्मतिथि के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन कर पंजीकरण आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। विद्यार्थी को एक बार में पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। प्राप्त ट्रांजेक्शन नंबर से पृथक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग पंजीकरण करना होगा। बायो मेडिकल साइंस के डीन प्रो. एसपीएस बिष्टï ने बताया कि पहले सेमेस्टर में 20 सीटों के लिए प्रवेश होगा।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 तक
कुमाऊं विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क व परीक्षा शुल्क विवि की वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि पांच दिसंबर तक जमा करने थे। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से विभिन्न विषयों की यूजीसी नेट परीक्षा 15 से 23 दिसंबर की अवधि में कराना प्रस्तावित किया गया है। कुलपति प्रो. एनके जोशी के निर्देश पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 24 दिसंबर तक विस्तारित कर दी गई है।
कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा नौ जनवरी को प्रस्तावित की गई है। परीक्षा के लिए 2050 रुपये ऑनलाइन शुल्क 24 दिसंबर की आधी रात तक जमा किया जा सकता है। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रवेश परीक्षा से मुक्त हैं, उनको भी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करना अनिवार्य है।