Student Union/Alumni

AMU के पूर्व छात्रनेता पर बुर्का पहनकर महिलाओं के भड़काने का आरोप, लताश में जुटी पुलिस

अलीगढ़. अलीगढ़ के शाहजमाल ईदगाह के बाहर नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी हैं. इसी धरने का एक विडियो वायरल है, जिसमें एएमयू के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जान सुभान बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़काते नजर आ रहे हैं. मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने छात्र नेता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली गेट क्षेत्र में शाहजमाल ईदगाह के बाहर पिछले 3 दिन से महिलाएं अपने बच्चों के साथ नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर धरने पर हैं. शुक्रवार को प्रदर्शन में पुरुषों की भी भारी तादात में भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान, एएमयू के पूर्व छात्र नेता कश्मीरी छात्र सज्जान सुभान पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के शांतिपूर्ण धरना करने के अधिकार में बाधा डाल रहे हैं.

इसके बाद उनका बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़काने का फोटो वायरल हुआ. पुलिस हरकत में आई, तो वह धरनास्थल से गायब हो गए. पुलिस ने फोटो के आधार पर जांच की तो फोटो में महिलाओं को भड़काते हुए एएमयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सज्जान सुभान को ही पाया गया. एसएसपी ने बताया कि धरना स्थल पर बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़काने के मामले में एएमयू नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button