प्रतियोगिता में माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्विद्यालय के चार छात्रों को पुरस्कार
Committee Of Progressive Youth(COPY) की ओर से ब्लॉग एवं सोशल मीडिया पर रचनात्मक लेखन के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने पंडित गणेश शंकर उत्कृष्ट लेखन पुरस्कार प्राप्त किये हैं।
प्रतियोगिता की विद्यार्थी श्रेणी में जनसंचार विभाग के सौरभ ममगई और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के प्रतीक बाजपेई को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, पत्रकारिता विभाग के अभिनव शुक्ल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि खंडवा परिसर से पत्रकारिता में अपना अध्ययन पूर्ण करने वाले पूर्व विद्यार्थी महेश तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी, कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी और जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग सहित अन्य शिक्षकों ने सभी विजेता विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।