अभ्यर्थी आज से जेईई मेन और नीट परीक्षा के आवेदन में कर सकेंगे सुधार, वेबसाइट पर दी गयी सुविधा
नई दिल्ली।
NTA यानि के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट और जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए आवेदन में सुधार की सुविधा अपने वेबसाइट पर खोल दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा जेईई और नीट के लिए आवेदन में सुधार की प्रक्रिया आज 4 जुलाई 2020 से खोल दी गयी हैं। अभ्यर्थी 15 जुलाई तक NEET और JEE मेन परीक्षाओं के आवेदन में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx के जरिए आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इसके माध्यम से अभ्यर्थी इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
जेईई मेन की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र का शहर चुन सकते हैं और आवेदन में अन्य कोई जरूरी सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को नई तारीख की घोषणा हुई है। जेईई मेन की परीक्षाएं अब 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित होंगी। जबकि जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी। वहीं, नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। परीक्षा से करीब 15 दिन पहले एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने से लेकर अपने आवेदन फॉर्म में कुछ सुधार करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 15 जुलाई से पहले कर लें।
- सुरक्षा के चलते जुलाई में परीक्षा न कराने का फैसला : निशंक
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग और मेडिकल की दाखिला प्रवेश परीक्षाओं को जुलाई में न कराने का फैसला लिया गया है।