डीयू मे दूसरे चरण की ओबीई आज से, छात्रों को सुविधा अनुसार परीक्षा देने का विकल्प
नई दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय मे आज यानि 14 सितंबर से ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन ओपेन बुक एग्जाम परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। डीयू द्वारा दूसरे चरण के ओबीई का आयोजन विभिन्न सम्बद्ध कॉलेजों के उन छात्र-छात्राओं के लिए किया जा रहा है जो कि पहले चरण की परीक्षा में या तो सम्मिलित नहीं हो पाये या पहले चरण के ओबीई के दौरान अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी को तकनीकी या इंटरनेट की समस्या के चलते अपलोड नहीं कर पाए। इन सभी छात्रों के लिए डीयू द्वारा दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प 30 अगस्त से 8 सितंबर 2020 तक उपलब्ध कराया गया था।
10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया –
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीयू द्वारा उपलब्ध कराये गये दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है। इनमें से करीब 3 हजार परीक्षार्थियों ने घर से ही ऑनलाइन ओपेन बुक एग्जाम देने की बजाय परीक्षा केंद्र पर जाकर ओबीई में सम्मिलित होने का विकल्प चुना है।
पहले करना पड़ा था तकनीकी समस्याओं का सामना –
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण की ओपेन बुक एग्जाम का आयोजन 10 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक किया गया था। पहले चरण की परीक्षा के दौरान छात्रों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया साइट्स पर काफी विरोध किया था। हालांकि, दूसरे चरण के ओबीई के लिए विश्वविद्यालय दवारा परीक्षा केंद्र पर जाकर एग्जाम देने का भी विकल्प दिया गया था, जिसका चुनाव लगभग 30 फीसदी परीक्षार्थियों ने किया है।
गौरतलब है कि छात्रों को दोनों ही विकल्प दिए गए थे जिसमे वे अपनी सुविधा अनुसार विकल्प चुन सकते थे। छात्रों ने घर से व परिसर जाके परीक्षा देने का विकल्प अपनी सहुलियत के हिसाब से चुना।