लखनऊ।
उत्तर प्रदेश मे 3 राज्य विश्वविद्यालय बनने वाले है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने बनने वाले तीन राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए फंड की व्यवस्था की है। वहीं निजी विवि अधिनियम-2019 को लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई। मंगलवार को कैबिनेट बाईसकुर्लेशन के द्वारा ये फैसले लिए गए। वहीं नए राज्य विवि के लिए फंड की व्यवस्था का जिम्मा दूसरे विवि को सौंपा है।
यहां पढ़ें – सीईटी-बीएड-2020 प्रवेश परीक्षा, मुंगेर में रखें प्रश्न पत्र के बक्से में मिली गड़बड़ी
निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया –
अलीगढ़ में बनने वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विवि के लिए आगरा के बीआर अम्बेडकर विवि से 100 करोड़ रुपये लेने का फैसला हुआ। आजमगढ़ में बनने वाले विवि के लिए पूर्वांचल के वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विवि को 50 करोड़ रुपये और सहारनपुर में बनने वाले विवि के लिए मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि को 100 करोड़ रुपये देने होंगे। यूपी में नए निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अलग-अलग अधिनियमों से निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है और निजी विवि की स्थापना के लिए उप्र निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 बनाया गया है। इससे संबंधित विधेयक पहले ही पास हो गया है।