दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के लिए अनुदान के तहत 68.75 करोड़ रुपये की धनराशि जारी
नई दिल्ली :
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के वित्त पोषित 12 कॉलेजों के लिए अनुदान जारी कर दिया है। अनुदान के तहत इन कॉलेजों के लिए दूसरी किश्त में 68.75 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इससे अब वेतन की समस्या से जूझ रहे डीयू के शिक्षकों को राहत मिलेगी। डीयू के कई कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं, जिसमें से 12 कॉलेज पूरी तरह से वित्त पोषित हैं, लेकिन लंबे समय से दिल्ली सरकार और डीयू प्रशासन के बीच टकराव चल रहा था। इससे अनुदान जारी नहीं हो सका था। नतीजतन शिक्षकों व कर्मियों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया था। दिल्ली सरकार ने बीते दिनों कालेजों को अनुदान की एक किश्त जारी की थी, तो वहीं अब बुधवार को दूसरी किश्त जारी की गई है।
सरकार ने अनुदान की धनराशि जारी कर दी –
वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा अनुदान जारी करने पर आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी प्रोफेसर हंसराज सुमन का कहना है कि पिछले दिनों हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता से उनके घर पर मुलाकात कर रुके हुए अनुदान की किश्त जारी कराने का मुद्दा रखा था। साथ ही शिक्षक व कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया था। इसके बाद सरकार ने अनुदान की धनराशि जारी कर दी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर राजनीतिक पूरी तरह खत्म हो जाएगा, क्योंकि इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी लगातार आप सरकार को घेरती रही है।
ये हैं वित्त पोषित कॉलेज –
– भीमराव अंबेडकर कॉलेज
– शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस
– इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन
– महाराजा अग्रसेन कॉलेज
– भाष्कराचार्य कॉलेज
-आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज
– महर्षि वाल्मीकि कॉलेज
– केशव महाविद्यालय
– दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज
– भगिनी निवेदिता कॉलेज
– अदिति महाविद्यालय
– शहीद सुखदेव कॉलेज
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए कोलकाता रीजन की प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली :
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने कोलकाता रीजन की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आरआरबी ने ऑफशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी किया है। कोलकाता रीजन के वे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होने वाले है, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स को एंटर करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
– सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी कोलकाता रीजन के आधिकारिक पोर्टल rrbkolkata.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद “CEN 01/2019 – NTPC ग्रैड / अंडर ग्रैड कैटेगिरी ” के सेक्शन पर क्लिक करें।
– इसके पहले सेक्शन में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 के ई-कॉल लेटर को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध है।
– अब इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। – रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजर पासवर्ड डालें।
– अब, आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
– आप यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। साथ ही उसकी हार्ड कॉपी भी रख सकते है।